The runners-up DC have suffered a huge blow as their captain Shreyas Iyer was ruled out prior to the season but they have quite a solid setup to overcome such a huge loss. The young and exciting bunch coached by the legendary Ricky Ponting comes across as a shrewd tactician when compared to some other coaches in this season. DC are in good hands and their newly appointed captain in Rishabh Pant is in top form at the moment. Chennai Super Kings missed the playoffs bus for the first time in their IPL journey in IPL 2020 but they have assembled a side that has immense depth in all the departments except for death bowling.
आईपीएल सीजन 14 में दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला खेलने के उतरेगी. जबकि रिषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान होंगे. और बतौर कप्तान पहली बार वो आईपीएल में उतरने जा रहे हैं. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी रिषभ पन्त को मिल गयी है. वहीँ, अगर बात चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो इस बार एमएस धोनी की अगुवाई में ही टीम खिताब जीतना चाहेगी. पर टीम में इस बार सुरेश रैना को खेलते हुए देखेंगे. पिछले सीजन रैना खेल नहीं पाए थे. जबकि मोइन अली और रोबिन उथप्पा जैसे नए खिलाड़ी को शामिल किया गया है. दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. बस मुकाबला होना बाकी है.
#CSKvsDC #IPL2021 #MSDhoni